सी.पी.एस. में सम्पन्न हुआ ‘राइज़ एंड शाइन’ कैम्प

 सी.पी.एस. में सम्पन्न हुआ ‘राइज़ एंड शाइन’ कैम्प

न्यू भूपालपुरा स्थित सेन्ट्रल पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल में 16 व 17 मई, 2023 को कक्षा 12 के छात्रा – छात्राओं के लिए आयोजित कैम्प – ’राइज़ एण्ड शाइन’ का भव्य समापन हुआ।

विद्यालय – जीवन के अंतिम वर्ष में छात्रा स्वयं को बौद्धिक एवम् वैचारिक रुप से तैयार कर सके एवम् साथ ही भावनात्मक रुप से भी इस परिवर्तन के लिए सहज रहें, इस उद्देश्य से कैम्प सुचारु एवम् सफल रहा।

ध्यान-सत्र के बाद सभी समूहों ने रचनात्मक रूप से अपने समूह का परिचय दिया। संस्था के भूतपूर्व विद्यार्थियों – विपिन तँवर, अंकित बड़गुर्जर, स्नेहा जैन, नेहा हिंदुजा, इब्राहिम ने अपने अनुभव बाँटे. नुक्कड़ नाटक व माइम के माध्यम से छात्रों ने सामाजिक संदेश दिए। टेलेंट शो में भरपूर जोश व उत्साह के साथ विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया वही ट्रेजर हंट में अपनी बौद्धिक कुशलता का प्रयोग कर पहेलियों के हल ढूँढ निकाले।

’उत्साह’ व ’स्माइल’ कार्यक्रमों ने छात्रों को जीवन में खुश व उत्साहित बने रहने के लिए संदेश दिया। छात्रों को सरप्राइज देते हुए कुछ अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया जिन्होने बच्चों की सराहना करके वातावरण को भावुक कर दिया।

स्कूली दिनो की शिक्षाओं के दोहरान के साथ – साथ छात्रों ने अपने विद्यालय परिसर में उन्हें बीते समय पर आधारित वीडियो प्रेजेंटेशन तैयार किए जो इस कैम्प का प्रमुख आकर्षण था।

चेयपरसन अलका शर्मा के अनुसार यह कैम्प छात्रों की विद्यालय से विदाई का एक हिस्सा है जो उनमें जागृति लाएगा जिससे वे अंतिम वर्ष में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगे। साथ ही भावी जीवन के लिए उन्होने सुनियोजित पथ पर चलने की प्रेरणा मिलेगी। अपना आशीर्वाद देते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के सभी चरणों में विभिन्न उपलब्धियों के लिए विद्यार्थियों को पदक दिए गए।

इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन-अलका शर्मा, प्रशासकीय निदेशक -अनिल शर्मा, निदेशक – दीपक शर्मा, संयुक्त निदेशक – विक्रम जीत सिंह शेखावत, प्राचार्या – पूनम राठौड़, प्रशासक – सुनील बाबेल व प्रधानाध्यापिका – कृष्णा शक्तावत ने सभी विद्यार्थियों को खूब उन्नति करने व निरंतर प्रगति के पथ पर बढ़ते रहने का संदेश दिया।

Related post