आयरन मैन जितेन्द्र ने पूरी की दिल्ली से मुम्बई तक की साईकल राइड
उदयपुर के साइकिलिस्ट जीतेन्द्र पटेल ने दिल्ली से मुंबई की 1460 किमी साइकिलिंग राइड को 6 दिन में सफलतापूर्वक पूरी की.
18 दिसंबर को दिल्ली के इंडिया गेट से शुरू हुई 1460 किमी की मुंबई तक की साइकिल राइड दिल्ली से जयपुर होते हुए भीलवाड़ा, खेरवाड़ा, बरोडा, वापी और मुंबई के गेट वे ऑफ़ इंडिया पर सम्पूर्ण हुई, जीतेन्द्र ने इसमें रोजाना 10 -12 घंटे में 250 – 260 किमी साइकिलिंग की.
जीतेन्द्र ने बताया कि इस साइकिल राइड में वह सुबह 6 बजे राइड प्रारम्भ करते थे, दिल्ली से खेरवाड़ा तक उनको ठण्ड का सामना करना पढ़ा , सुबह के टेम्परेचर 3-4 डिग्री तक के मौसम में उन्होंने राइड को बिना रुके चालू रखा वही गुजरात में दिन में गर्मी सहनी पड़ी.
वर्ल्ड अल्ट्रा साइकिलिंग एसोसिएशन द्वारा प्रमाणित इस राइड में पटेल 20 दिसंबर को उदयपुर से होते हुए मुंबई के लिए गुजरे जहां बलीचा स्थित होटल राम्या रिसोर्ट में उनका उदयपुर के साइकिलिस्ट अमरप्रीत सिंह , महेश सिंघवी, लवदेव बागड़ी , दिग्विजय सिंह, रचित सिंघवी, दीपक लड्डा, दिलीप सोनी, शक्ति सिंह डुलावत, निदान यादव, शुभम, अभिजीत सिंह, ललित सोलंकी, राहुल रांका और कई साइकिल क्लब के सदस्यों ने उनका स्वागत किया.