पहाडियों पर अब आग बुझाना होगा आसान, गिट्स के छात्रों ने बनाया आग बुझाने वाला ड्रोन
गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर में इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इन्जिनियरिंग ब्रान्च के दो विद्यार्थी मोहम्मद अतिक सम्मा एवं शुभम बागरेचा ने आग बुझाने वाला ड्रोन बनाकर गर्मियों में पहाडियों तथा ऊँचे स्थानो पर लगने वाले आग को बुझाने में कामयाबी पायी हैं।
संस्थान के निदेशक डॉ विकास मिश्र ने बताया कि गर्मियों के महिनों में पहाड़ियों लगातार आग लगने की घटनाएं होती है । स्थिति और भयावह और तब हो जाती हैं जब यह आग मई और जून के महिने में लगती हैं। इस तरह से लगने वाली आग से निजात पाने के लिए इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इन्जिनियरिंग ब्रान्च के विद्यार्थी मोहम्मद अतिक सम्मा एवं शुभम बागरेचा ने प्रो. लतीफ खान के निर्देशन में ‘‘स्मार्ट फोरेस्ट एक्सटिग्यूसर ड्रोन’’ का निर्माण करके उससे पेटेंट कराया हैं।
प्रो. लतीफ खान के अनुसार पहाडों पर भीषण गर्मी से लगने वाली आग को बुझाने के लिए एक खास तरह की केमिकल बाॅल को ड्रोन की सहायता से आग लगने वाली जगह पर गिराया जायेगा जिससे वाॅल के टूटने के पश्चात् होने वाली रासायनिक अभिक्रियाओं से आग बुझाने में मदद मिलेगी।
आई.क्यू.ए.सी. निदेशक डॉ सुधाकर जिंदल ने बताया कि छात्रों द्वारा बनाया गया यह ड्रोन अरावली पर्वत श्रंृखला में लगने वाली भीषण आग को देखते हुए बनाया गया हैं। इस तकनीक से न केवल उदयपुर अपितु राजस्थान के अन्य पहाडियांेे पर लगने वाली आग को बुझाने में सहायता मिलेगी। समाजोपयोगी तकनीक पर बनाया गया यह आग बुझाने वाला ड्रोन संस्थान का छठा पेटेंट हैं।
वित्त नियंत्रकबी.एल. जांगिड़ एवं डीन स्टुडेंट वेलफेयर डाॅ. राजीव माथुर ने छात्रों की इस सफलता पर शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।