याचिंग रिगाटा में बी एन के छात्रों ने किया प्रदेश का प्रतिनिधत्व


भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की कैडेट कैप्टेन तन्वी सोनी, लीडिंग कैडेट शिवानी शर्मा और पैटी ऑफिसर दिलीप सिंह ने बालुगाँव ओडिसा में आल इंडिया याचिंग रिगाटा राजस्थान डायरेक्टरेट का प्रतिनिधित्व किया।
पूरे राजस्थान से 6 कैडेट ही इस कैम्प में चयनित हुए उंसमे से ये तीन बीएन विश्वविद्यालय के है, तन्वी बीए बीऐड तृतीय, शिवानी बी कॉम तृतीय और दिलीप बी ए तृतीय वर्ष के विद्यार्थी है।
इसमे उन्होंने 25 दिन प्रशिक्षण प्राप्त किया। पाल नौकायन भी सिखाया गया। सम्पूर्ण भारत से ऐसी 17 डिरेक्टरेट ने हिस्सा लिया। यह जानकारी बी एन के एन सीसी नेवल विंग के ए एन ओ सब लेफ्टिनेंट हरिओम सिंह ने दी।