उदयपुर में सामने आये ओमिक्रॉन के तीन मरीज़
उदयपुर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के तीन मरीज़ सामने आए है इनमें सविना के एक बुजुर्ग और हवाला गांव के एक दंपत्ति है।
ओमिकॉन पॉजिटिव मिले सवीना क्षेत्र के लक्ष्मी नारायण नगर निवासी 73 वर्षीय बुज़ुर्ग को 15 दिसम्बर को सर्दी जुकाम होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, तब वे कोरोना पाॅजिटीव मिले थे। हालांकि इसके बाद वे 21 दिसम्बर को वे कोविड नेगेटिव भी हो गए। फिलहाल वे एमबी अस्पताल के काेरोना वार्ड में भर्ती हैं।
सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि बाकि के दो पॉजिटिव एक दंपति है जो हवाला मार्ग हाथीपोल के रहने वाले हैं। 48 वर्षीय पुरूष 11 दिसम्बर को नाइजीरिया से उदयपुर लौटा था। इसके बाद उनकी 46 वर्षीय पत्नी भी पॉजिटिव हो गई। फिलहाल दोनों होम आइसोलेट है। दंपति का दूसरी बार टेस्ट रिपोर्ट भी नेगेटिव है.
खराड़ी ने बताया कि चिंता की बात यह है कि 73 वर्षीय बुजुर्ग की अब तक कोई कॉन्टेक्ट या ट्रैवेल हिस्ट्री सामने नहीं आई है। ऐसे में उदयपुर शहर में ओमिक्रॉन वेरिएंट की मौजूदगी मानी जा सकती है।
डॉ खराड़ी ने बताया कि शनिवार को भी 1500 से ज्यादा सेम्पल लिए गए है, इसमें 1 नया कोविड प्रभात नगर हिरण मगरी से पॉजिटीव सामने आया है। फिलहाल उसे होम आइसाेलेट किया गया है।