Digiqole Ad Digiqole Ad

अन्तर्राष्ट्रीय शूटर आत्मिका गुप्ता खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स में आर.टी.यू का करेंगी प्रतिनिधित्व

 अन्तर्राष्ट्रीय शूटर आत्मिका गुप्ता खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स में आर.टी.यू  का करेंगी प्रतिनिधित्व

गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर के इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इन्जिनियरिंग की छात्रा एवं अन्तर्राष्ट्रीय शूटर खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आर टी यू ) कोटा की तरफ से प्रतिनिधित्व करेंगी।

गिट्स के निदेशक डॉ विकास मिश्र ने बताया कि एसोसिएशन ऑफ़ इण्डियन यूनिवर्सिटीज के तत्वाधान में सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ द्वारा आयोजित आल इण्डिया इन्टर यूनिवर्सिटी शूटींग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप 08 में जगह बनाते हुए खेलो इण्डिया मे अपना नाम पक्का किया। प्रत्येक खेल के इवेंट में देश के टॉप 08 खिलाड़ियों का चयन किया गया हैं। खेलो इण्डियन युनिवर्सिटी गेम्स 24 अक्टुबर 2022 से बैंगलोर में आयोजित किये जायेंगे। जो कि विश्व के युनिवर्सिटी गेम्स का सम्भवतः सबसे बडा आयोजन हैं।

निदेशक आई.क्यू.ए.सी. डॉ सुधाकर जिंदल के अनुसार इससे पहले प्रथम खेलो इण्डिया गेम्स में आत्मिका गुप्ता राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और स्टार स्पोर्ट के प्रोमो विडियो में इनकी झलक दिखाई गई थी। उल्लेखनीय है कि 2021 में राजस्थान रायफल एसोसिएशन जयपुर द्वारा आयोजित 19वीं राजस्थान स्टेट आॅपन शूटिंग चेम्पियनशिप में छात्रा आत्मिका गुप्ता ने 400 में से 399 का उच्च स्कोर बनाते हुए दो स्वर्ण पदकों पर कब्जा किया था। छात्रा के इस महान उपलब्धि पर इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इन्जिनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ अनुराग पालीवाल, स्पोर्ट इन्चार्ज नीरज पण्ड्या एवं वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड ने बधाई दी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *