मेजर भरत सिंह झाला ने किया विद्यार्थियों से संवाद

 मेजर भरत सिंह झाला ने किया विद्यार्थियों से संवाद

विद्यार्थिओं के कोमल मन में राष्ट्र चेतना का अंकुरण करने के लिए सैन्य अफसर मेजर भरत सिंह झाला द्वारा आज गीतांजलि इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज में एक्सपर्ट मोटिवेशनल टॉक का आयोजन किया गया।

अपने उध्बोधन में मेजर झाला ने विद्यार्थिओं से सेना के अनुशासनए देश व समाज के प्रति सेना के कर्तव्य के बारे में बात करते हुए उनसे संवाद स्थापित किये।

सस्थान के निदेशक डॉ विकास मिस्र ने बताया कि मेजर भरत सिंह झाला ने एन सी सी कैडेट्स को सेना में जाने के विभिन्न एग्जाम के बारे में बताया साथ ही उन्होंने उनके साथ हुई विभिन्न घटनाओं को विद्यार्थियों के साथ सांझा करते हुए पुलवामा अटैक की याद में 2 मिनट का मौन धारण कराया।

निदेशक आई क्यू ए सी डॉ सुधाकर जिंदल ने कहा कि राष्ट्रोन्नति का उत्तरदायित्व किसी एक व्यक्ति विशेष का नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति का व्यक्तित्व सामूहिक रूप से उत्तरदायी हैए अपने कर्तव्यों का निर्वाह करके वह राष्ट्र के भौतिक और नैतिक उत्थान में योगदान दे सकता है।

Related post