उदयपुर के “गब्बर” की सड़क हादसे में मौत

 उदयपुर के “गब्बर” की सड़क हादसे में मौत

शोले फिल्म में एक्टर अमजद खान के किरदार डाकू गब्बर सिंह जैसे दिखने वाले उदयपुर के “गब्बर” गणेश मोची की आज एक सड़क हादसे में मौत हो गई.

दुर्घटना गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में हुई जहाँ गणेश एवं दो अन्य लोग एक जीप में जा रहे थे, तभी अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो कर खाई में जा गिरी.

हादसे की सूचना मिलते ही गोवर्धन विलास थाना पुलिस एवं 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची एवं घायलों को अस्पताल पहुँचाया जहाँ डॉक्टरो ने गणेश को मृत घोषित कर दिया एवं दो अन्य की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.

उदयपुर अपडेट्स के सुनील पंडित द्वारा कुछ समय पहले गणेश उर्फ़ गब्बर का इंटरव्यू भी लिया गया था.

सुनील उस समय को याद करते हुए बताते है, “गब्बर वाकई में गब्बर था, पेशे से ऑटो चालक गब्बर उदयपुर घुमने आये टूरिस्ट को घुमाता भी था और अपने गब्बर अंदाज़ में मनोरंजन भी करता था, सुनील कहते है “ गब्बर तुम बहुत याद आओगे, किसी जंगल में फिर कभी कहेंगे – बहुत याराना था रे.”  

Related post