देबारी हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से पैंथर की मौत

 देबारी हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से पैंथर की मौत

देबारी के पास एक पैंथर की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई. संभवतः पैंथर सड़क पार करते हुए किसी गाड़ी की चपेट में आगया.

वन विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार नर पैंथर जिसकी उम्र करीब आठ साल थी देबारी पॉवर हाउस के पास सड़क पर मृत मिला. प्रथम दृष्टया पैंथर जंगल से हाईवे पर आगया और सड़क पार करते हुए दुर्घटना का शिकार हो गया. बीते तीन महीनो में यह तीसरी घटना है जब पैंथर की इस तरह मौत हुई है.

निरंतर फैलता आबादी क्षेत्र और सिकुड़ते जंगल आज वन्य जीवो के लिए ख़तरा बन गया है. उदयपुर ज़िले के जंगलो में विचरण करने वाले तेंदुए जिन्हें आम ज़बान में यहाँ पैंथर कहा जाता है अक्सर इस तरह की घटना दुर्घटना का शिकार होते आये है. वक्त रहते ज़रूरत है किसी ठोस कदम की वर्ना यह खुबसूरत जीव सिर्फ किताबो में रह जायेंगे.

जानकारी हबीब की रिपोर्ट से  

Related post