उदयपुर के साइकिलिस्ट ने सात दिनों में पूरी की 1300 किमी की साइकिल राइड
उदयपुर के साइकिलिस्ट छगन माली ने भारतीय सेना के सम्मान और पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से उदयपुर से जैसलमेर के लोंगेवाला तक की 1300 किमी की साइकिल राइड पूरी की.
छगन माली ने 1300 किमी की साइकिलिंग 7 दिन में पूरी कर एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है.
उदयपुर साइकिलिंग क्लब के नितेश टाक ने जानकारी देते हुए बताया कि छगन माली क्लब के रेगुलर राइडर है, उन्होंने इस ऐतिहासिक राइड को पूरी करने के लिए प्रतिदिन 200 किमी साइकिल चलाई जो की काफी चुनौतीपूर्ण रहा. रास्ते में सैनिको के काफ़िले ने छगन माली के लिए पानी और नाश्ते का भी इन्तेजाम किया.
जैसलमेर पहुंचने के बाद छगन माली का वॉर म्युज़ियम में सम्मान किया गया.
उनका सफर 9 फरवरी को शुरू हुआ और 15 फरवरी की शाम को वह पुन: उदयपुर लौटे जहां पर उदयपुर साइकिलिंग क्लब के सभी मेम्बेर्स ने उनका भव्य स्वागत किया और प्रेरणा ली ।