एमडीएस के 3 छात्रों का इस्पायर अवार्ड के लिए चयन

 एमडीएस के 3 छात्रों का इस्पायर अवार्ड के लिए चयन

स्थानीय एमडीएस सीनियर सैकेण्डरी स्कूल उदयपुर के तीन विद्यार्थियों का विज्ञान औैर प्रौद्योगिक मंत्रालय द्वारा आयोजित इस्पायर अवार्ड में नवाचार के लिए चयन हुआ।

एमडीएस टिंकरिंग लैब प्रभारी दिव्या जैन ने बताया कि इनोवेशन इन साइंस परस्यूट फॉर इंस्पायर्ड रिसर्च ¼इंस्पायर) योजना विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग(डीएसटी) भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है। 

INSPIRE अवार्ड्स MANAK (मिलियन माइंड्स ऑगमेंटिंग नेशनल एस्पिरेशंस एंड नॉलेज) जिसे DST द्वारा नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन इंडिया ¼NIF½] DST के एक स्वायत्त निकाय के साथ निष्पादित किया जा रहा है] जिसका उद्देश्य10-15 वर्ष के आयु वर्ग के कक्षा 6  से 10 तक के छात्रों को प्रेरित करना और अध्ययन कराना है। ।

इस योजना का उद्देश्य स्कूली बच्चों में रचनात्मकता और नवीन सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान और सामाजिक अनुप्रयोगों में निहित दस लाख मूल विचारों/ नवाचारों को लक्षित करना है। इस योजना के तहत एमडीएस के तीन विद्यार्थियों के नवाचारों का चयन हुआ ।

जिसमें किमाया सोमानी कक्षा 7 जीपीएस ट्रेकर पर आधारित छात्र आईडी कार्ड बनाएगी ताकि अभिभावक छात्र की वर्तमान स्थान की जानकारी ले सकेते है। कक्षा 8 से स्पंदन शर्मा ने अपने नवाचार में दुपहिया वाहन पर छोटे बच्चों को ले जाने में होने वाली कठिनाई को देखते हुये एक बेबीकेरी अटेचमेंट बनाने का निधार्रित किया है और कक्षा 9 से नेहल मेहता स्मार्ट एआई चेटबोट पर आधारित स्थान जागरूकता और यातायात विष्लेषण प्रणाली बनाएगी जिससे यातायात को सुचारू करने में मदद मिलेगी।

इन प्रोजेक्ट को पुरा करने के लिए विज्ञान औैर प्रौद्योगिक मंत्रालय द्वारा10,000/- रूपये प्रति छात्र को स्वीकृत किये गये है। इन नवाचारों को विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रदर्षनी में प्रस्तुत करेगें।

एमडीएस के निदेषक डाॅशैलेन्द्र सोमानी ने विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट प्लान की सराहना की व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related post