अवैध गांजा और पिस्टल सप्लाई करने वाले दो शातिर आरोपी गिरफतार

 अवैध गांजा और पिस्टल सप्लाई करने वाले दो शातिर आरोपी गिरफतार

उदयपुर. गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने अवैध गांजा और पिस्टल सप्लाई करने के दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी राव अजय सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध नशीले पदार्थो व अवैध हथियारों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है. 

अभियान के तहत पुलिस थाना नाई पर दर्ज प्रकरण संख्या एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट में कालारोही निवासी विष्णु सेन उर्फ मुकेश उर्फ केकड़ी को गिरफ्तार किया गया था. उक्त प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा था. 

इसमें आरोपी विष्णु सेन उर्फ मुकेश उर्फ केकड़ी को अवैध पिस्टल सप्लाई करने वाला आरोपी सविना निवासी शादाब और अवैध गाजा सप्लाई करने वाले आरोपी कोटड़ा निवासी अभीयाराम उर्फ अबीया उर्फ अम्बा को थाना टीम द्वारा प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार किया है.  

आरोपी शादाब सविना थाने का हिस्ट्रीशीटर होकर इसके विरूद्ध उदयपुर शहर के विभिन्न थानों में अपहरण, फिरौती, डकैती, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, लूट, चोरी, मारपीट के 16 प्रकरण दर्ज है. वहीं अमीयाराम के विरूद्ध उदयपुर शहर के विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट के 5 प्रकरण दर्ज है.

Related post