2 किलो अवैध गांजा परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. अंबामाता थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 2 किलो गांजा को परिवहन करते आरोपी को गिरफ्तार किया. थानाधिकारी हनवंत सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव द्वारा जिले में
अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही को अंजाम दिया. थाना पुलिस जाब्ता वाहन से गस्त करते हुए रामपुरा चौराहे पहुंचा. जहां पर मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति जिसके पास बुलट बाइक है. वह लेकर उबेश्वर जी तरफ से रामपुरा चौराहा की तरफ आने वाला है.
उसके पास एक प्लास्टिक का कट्टा हो जिसमें गांजा भरा हुआ है। जाब्ता के रामपुरा से रवाना हो दर्शना घाटी से थोडा आगे पहुंच नाकाबंदी शुरू की. वहां पर उबेश्वर जी की तरफ से रोड पर एक बाइक आती नजर आई जिसे रोका.
मुखबिर के बताये अनुसार चालक के आगे टंकी पर एक प्लास्टिक का कट्टा पडा हुआ नजर आया. नाम पूछने पर उसने ब्रम्हपोल निवासी अंश सेन होना बताया. जिसके कब्जे शुदा अवैध गांजा 2.220 किलोग्राम को नियमानुसार जब्त किया जाकर आरोपी को गिरफतार किया गया.