तीन सड़क हादसों में व्याख्यता समेत 3 की मौत

 तीन सड़क हादसों में व्याख्यता समेत 3 की मौत

उदयपुर में गुरूवार सुबह हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगो की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए.

खेरवाड़ा नेशनल हाइवे के उपला थूरिया एक हुए सड़क हादसे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के एक व्याख्यता की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार व्याख्याता अमृतलाल बाइक पर स्कूल जा रहे थे तभी सामने से आते वाहन को देख अनियंत्रित हो कर गिर गए सिर पर चोट लगने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना पर बावलवाडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

दूसरा हादसा मनवाखेडा नेशनल हाईवे 8 पर स्थित गीतांजलि होस्पिटल के बाहर हुआ जब होस्पिटल के ही नर्सिंग स्टाफ पुष्पेन्द्र चौधरी को एक ट्रक ने पीछे से चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया सविना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाते हुए ट्रक को जब्त किया है।

तीसरा हादसा जिले के गोगुन्दा पिंडवाड़ा हाईवे पर हुआ जब एक तेज रफ्तार कार ने टेंपो को चपेट में ले लिया जिसमें टेंपो चालक की मौत हो गई, टेम्पो में बैठे लोगो को मामलू चोटे आई. वही हादसे में कार भी अनियंत्रित होकर डिवाइडर को लांघते हुए सडक किनारे खाई में उतर गई पर कार के एयर बैग खुलने से कार में सवार तीन लोगों को मामूली खरोचे आई।

Related post