शराब दुकानदार से रिश्वत लेते 2 आबकारी अधिकारी गिरफ्तार

 शराब दुकानदार से रिश्वत लेते 2 आबकारी अधिकारी गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) उदयपुर की टीम ने आबकारी विभाग के दो अधिकारीयों को एक शराब विक्रेता से 25000रु. की मासिक बंदी लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया.

एसीबी के अतिरिकित पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी दो लाइसेंसी शराब की दुकानों के संचालन के एवज में आबकारी निरीक्षक वृत मावली गोपाललाल सोलंकी द्वारा स्वयं के लिए, एक संदिग्ध आबकारी निरीक्षक एवं प्रहराधिकारी महेंद्र कुमार के लिए रिश्वत मांगी.

एसीबी द्वारा प्राप्त शिकायत के सत्यापन के बाद रिश्वत की मांग की पुष्टि की गई जिसके बाद आरोपियों को ट्रेप करने की कार्यवाही की गई. आज दिनांक 6 जनवरी को आबकारी विभाग मावली के परिसर में गोपाललाल आबकारी वृत निरक्षक द्वारा, अन्य निरक्षक एवं प्रहराधिकारी महेंद्र सिंह के लिए कुल 25000 रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. एसीबी द्वारा संदिग्ध अधिकारीयों की भूमिका के संबंध में जांच ज़ारी है.

एसीबी टीम: रतन सिंह राजपुरोहित पुलिस निरक्षक, हेड कांस्टेबल लाल सिंह, नंदकिशोर पंड्या, राजेश कुमार, दिनेश कुमार एवं प्रदीप भंडारी.

Related post