अवैध हथियारों सहित तीन गिरफ्तार
- वारदात करने से पहले ही चढ़े पुलिस के हत्थे
- डीएसटी एवं सविना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
- तीन पिस्टल और जिंदा कारतूस जब्त
जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) एवं सविना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में आज गिरिजा व्यास पेट्रोल पंप के पास तीन लोगो को अवैध हथियारो सहित गिरफ्तार किया है.
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएसटी के कांस्टेबल प्रह्लाद कुमार को सूचना मिली कि गिरजा व्यास पेट्रोल पम्प के पीछे की तरफ कुछ लोग हथियार लेकर घूम रहे है तथा कोई गम्भीर घटना कर सकते है, जिसपर तत्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची एवं तीन संदिग्ध युवको को पेट्रोल पम्प के पीछे स्थित कब्रिस्तान के सामने से पकड़ा. तलाशी लेने पर तीनो के पास एक-एक पिस्टल और जिंदा कारतूस जब्त किये गए.
अभियुक्तों की पहचान मनोज पुरी गोस्वामी उर्फ बन्टी निवासी गणेश नगर, जावद, कांकरोली, जिला राजसमन्द, अजय कुमावत निवासी पूला, गली न 03, शिव मंदिर के पास अम्बामाता, जिला उदयपुर एवं करीम मोहम्मद उर्फ एस.के निवासी रिसाला मौहल्ला, सराडा जिला उदयपुर।
टीमः- रविन्द्र चारण थानाधिकारी थाना सवीना, दलपत सिंह निरीक्षक प्रभारी डीएसटी, हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह धर्मवीर सिंह, मनमोहन, सुनील विशनोई, सोहनलाल, बिनेष कुमार, गजराज सिंह. साइबर सेल, कांस्टेबल प्रहलाद पाटीदार, राजकुमार जाखड, भगवतीलाल, रामकुमार, रविंद्र कुमार, सीताराम, अनिल पूनियां, उपेन्द्र सिंह, रामनिवास, लोकेष रायकवाल साईबर सैल, फिरोज खान, नारायण सिह ।