Digiqole Ad Digiqole Ad

फार्म हाउस में घुस मोटरसाइकिल लूटने के मामले में 3 गिरफ्तार

 फार्म हाउस में घुस मोटरसाइकिल लूटने के मामले में 3 गिरफ्तार

गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने एक फार्म हाउस में जबरन घुस चौकीदार को डरा धमका कर मोटरसाइकिल ले जाने के मामले में तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार फार्म हाउस मालिक दीपक चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 2 अप्रैल को उसके नयाघर जोगी तालाब गोवर्धनविलास स्थित फार्म हाउस पर कुछ लोगो ने पथराव किया फिर जबरन अंदर घुस कर चौकीदार को डरा धमका कर वह रखी मोटरसाइकिल ले कर भाग गए.

गोवर्धनविलास थानाधिकारी चैल सिंह के नेत्रत्व में टीम ने अनुसन्धान शुरू किया जिसपर तीन अभियुक्तों की पहचान कर गिरफ्तार किया. अभियुक्तों की पहचान मनोहर निवासी नयाघर जोगी तालाब, हाल गुडली डबोक, तुक्का उर्फ़ कुका नयाघर जोगी तालाब, हाल गुडली डबोक एवं गिरधारी निवासी नयघर जोगीतलब को गिरफ्तार किया है. इनमे अभियुक्त मनोहर के विरूद्ध शहर के थानों में चोरी, मारपीट एवं आर्म्स एक्ट व लूट के 5 प्रकरण दर्ज है.

पुलिस टीम: देवीलाल स.उ.नि, कांस्टेबल दिनेश सिंह, राजेंद्र सिंह, व साइबर सेल से लोकेश रायकवाल

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *