सब्जियों से भरे पिकअप में मिला 450 किलो डोडा चूरा

 सब्जियों से भरे पिकअप में मिला 450 किलो डोडा चूरा

मादक पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही में गोगुन्दा थाना पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब एक पिकअप ट्रक में से करीब 455.370 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त किया गया.

जानकारी के अनुसार गोगुन्दा थानाधिकारी सुशील कुमार (प्रशिक्षु आईपीएस) के नेत्रत्व में पुलिस टीम ने नेशनल हाईवे 27 के धोली घाटी तिराहे पर नाकाबंदी की हुई थी. तभी एक उदयपुर नम्बर की पिक अप आती हुई दिखाई दी जिसमे सब्जियां भरी हुई थी. पुलिस द्वारा रुकने का ईशारा करने पर चालक ने नाकाबंदी तोड़ गाड़ी भगा दी.

पुलिस द्वारा पीछा करने पर उक्त पिक अप हाईवे के रोंग साइड पर चालू हालत में खड़ी दिखी जिसपर तलाशी लेने पर गोभी भरी हुई पाई गई, सब्जियां हटाने पर नीचे 22 प्लास्टिक के कट्टो में अवैध डोडा चूरा मिला. वहीँ चालक और उसका साथी घनी झाड़ियो से पहाड़ी क्षेत्र में भाग निकले.

पुलिस ने 455.370 किलोग्राम डोडा चुरा जब्त कर एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है. अग्रिम अनुसन्धान कुराबड थानाधिकारी द्वारा शुरू कर दिया है.

पुलिस टीम: कमलेन्द्र सिंह स उ नि, कांस्टेबल शिवराज, ओमप्रकाश, प्रदीप, मनीष व इमरान

Related post