जानलेवा हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार
अम्बामाता थाना पुलिस ने तीन लोगो को एक व्यवसायी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
घटना 20 मई की है जब प्रार्थी रोहित श्रीमाली अपने कुछ साथियों के साथ चिकलवास की तरफ जा रहा था तभी मेवाड़ बॉटलिंग से पहले एक कार पीछे से आई और रोहित की कार के सामने आकर रुक गई जिसमे से कुछ हथियारबंद लोगो ने रोहित पर हमला कर दिया. हमले के दौरान रोहित श्रीमाली एवं उसके साथी गंभीर घायल होगये.
जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने मामले को गंम्भीरता से लेते हुए आरोपीयो की शीघ्र तलाश कर गिरफ्तार करने के निर्देष दिये थे। जिस पर अशोक कुमार मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व जितेन्द्र कुमार आंचलिया पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पश्चिम उदयपुर के सुपरविजन में सुनिल कुमार थानाधिकारी अम्बामाता मय टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
आरोपियों की पहचान : नरेंद्र सिंह सांखला उर्फ कालू पिता किशन सिंह निवासी हनसा वास स्कूल के पास, नीमच खेड़ा, देवाली, युवराज उर्फ गोलू पिता प्रवीण निवासी मकान नंबर 82, पिपली चौक, देवाली व मुकेश गारू पिता नारायण लाल निवासी सागर दर्शन अपार्टमेंट के सामने, देवाली, को गिरफ्तार किया है, प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः- सुनिल कुमार थानाधिकारी अम्बामाता, अमरसिंह सउनि, हेड कांस्टेबल ललित सिंह, खुमाण सिंह, कांस्टेबल सवाई सिंह, श्रवण कुमार, रघुनाथ.