सेनेटरी गोदाम में चोरी का पर्दाफाश, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

 सेनेटरी गोदाम में चोरी का पर्दाफाश, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

सुखेर थाना पुलिस ने सेनेटरी गोदाम में से बेशकीमती सामान चुराने के आरोप में तीन लोगो को गिरफ्तार कर चोर गैंग का पर्दाफाश किया है.

जानकारी के अनुसार न्यू आर.टी.ओ स्थित गांधीनगर स्थित  आर.के सेनेटरी और टाइल्स का शोरूम के मालिक रविन्द्रपाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 14 मई की सुबह जब वह शोरूम पर आया तो शटर पर तोड़फोड़ के निशान दिखे, जब अंदर जा कर देखा तो गोदाम मे सेनेटरी और बाथरूम फिटिंग के रोकिओ कम्पनी व ब्रास सीपी फिटींग के खाली बोक्स बिखरे पडे थे व गोदाम की वेंटीलेशन की जाली टुटी हुई थी.

रिपोर्ट के अनुसार इन चोरो ने महंगी फिटींग के सामान वाल्व, मिक्सर, डायवर्टर, सिंक मिक्सर, सेन्ट्रल हॉल मिक्सर, सिंक कोक, स्वेननेक पिलरकोक, लोंग बाडी विग काक, कन्सील्ड फलस काक, एंगल काक, 2 वे बिग कॉक, 2 वे एंगल कॉक इसके अलावा और भी सामान चुरा लिया.

घटना की गंभीरता को देखते हुए सुखेर थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड द्वारा अनुसन्धान शुरू किया गया, जांच के दौरान संदिग्ध संजय उर्फ संजु निवासी रामनगर, सुखेर, गोविन्द उर्फ गोना निवासी भमरासिया घाटी, डबोक, अजय निवासी ढींगरी, सराडा को डिटेन किया गया।

पुछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि रात्री के समय गोदाम की खिडकी तोड अंदर रखे पीतल एंव स्टील के बेश किमती नल का सामान अपने साथी साजन कालबेलिया निवासी ढिकली व गोविन्द कालबेलिया निवासी मेडता,डबोक के साथ चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस टीम सदस्य: हेड कांस्टेबल नारायण सिंह, कांस्टेबल नन्दकिशोर गुर्जर, कांस्टेबल गोविन्द सिंह, डालाराम कानि, साइबर सेल प्रभारी गजराज, लोकेश रायकवाल, साईबर सैल।

Related post