इरोस मैन हेल्थ क्लीनिक का शुभारंभ
मधुबन स्थित इरोस मेन हेल्थ क्लीनिक का शुभारंभ मेडिकल एवं हेल्थ डिपार्टमेंट के जाइंट डायरेक्टर जुल्फिकार अहमद क़ाज़ी, उदयपुर आई.एम.ए. के अध्यक्ष डॉ.आंनद गुप्ता एवं डॉ. आर.के. अग्रवाल द्वारा किया गया.
क्लीनिक प्रभारी डॉ. तरुण अग्रवाल ने बताया कि इरोस मेन हेल्थ क्लिनिक पुरुष निसंतानता एवं सेक्स समस्याओं के लिए समर्पित मध्य दक्षिण राजस्थान का एकमात्र संस्थान है यहां एंड्रोलॉजिस्ट, साइकैट्रिस्ट एवं चर्म रोग विशेषज्ञ की सेवाएं उपलब्ध रहेगी. नपुसंकता के इलाज के लिए आधुनिक पीजोंवेव टु लिनियर शोकवेव मशीन उपलब्ध रहेगी.
डॉ. अग्रवाल के अनुसार पुरुष अपनी पर्सनल प्रॉब्लम्स / सेक्स समस्याओें को लेकर शर्माते हैं एवं नेचुरोपैथी के नाम पर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं एवं अपने शरीर का नुकसान करते हैं. अतः आवश्यकता है कि समय पर विशेषज्ञ की राय ले.
डॉ. अग्रवाल के अनुसार क्लीनिक में सेक्स शिक्षा एवं जागरूकता पर विशेष जोर दिया जाएगा एवं काउंसलिंग की सेवा उपलब्ध रहेगी.