जलझुलनी एकादशी पर जगदीश चौक क्षेत्र में यह होगी यातायात व्यवस्था
उदयपुर. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 25 सितंबर को देव झूलनी एकादशी के पर्व पर उदयपुर शहर के विभिन्न स्थानों से राम रेवाडिया की शोभायात्रा एवं झाकियों के साथ महिला व पुरूष गणगौर घाट पर आयेंगे एवं वहा पर देवताओं की मुर्तियों को स्नान व पुजा पाठ कर पुनः अपने गन्तव्य स्थान पर जायेगे।
इस दौरान जगदीश चौक की तरफ 2 बजे से लगभग रात 10 बजे कार्यक्रम समाप्ति तक तिपहिया व चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध निम्न प्रकार से रहेगा
1. रंग निवास से जगदीश चौक तक।
2. हाथीपोल, घण्टाघर से जगदीश चौक तक।
3. चॉदपोल से जगदीश चौक तक।
4. भड़भुजा घाटी से जगदीश चौक तक।
5. सुरजपोल दरवाजेे से स्थल मन्दिर, मुखर्जी चौक, बड़ा बाजार, घण्टाघर हो जगदीश चौक तक।
जगदीश चौक पर श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने पर मौके की स्थिति के अनुसार दो पहिया वाहनों का भी प्रवेश निषेध किया जायेगा। यातायात डायवर्जन हेतु उक्त स्थानों पर समुचित संख्या में यातायात पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे।
आमजन से अपील की जाती है कि कार्यक्रम के दौरान उक्त यातायात डायवर्जन व्यवस्था की पालना में सहयोग देवे। आमजन अपने वाहन रंग निवास, चॉदपोल, हाथीपोल पर निगम कि पार्किंग में ही पार्क करे।