द स्टडी के छात्रों ने स्काउट व गाइड के राष्ट्रिय शिविर में भाग लिया
भारत स्काउट व गाइड, नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय साहसिक कार्यक्रम में उदयपुर के द स्टडी स्कूल के स्काउट व गाइड ने भाग लिया.
प्रधानाचार्य अविषेक मजूमदार व ट्रेनिंग काउंसलर स्काउटर पुष्कर लाल चौधरी ने बताया कि स्कूल के तन्मय नागदा, वैदेही राणावत व सकीना खोलिया ने भाग लिया.
यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश के पंचमढी़ में 14 जनवरी से आयोजित हुआ था. स्काउट व गाइड के राष्ट्रीय ट्रेनिंग सेंटर पंचमढ़ी, मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय साहसिक शिविर में 3 राज्यों के 23 स्काउट व गाइड ने भाग लिया था.