आरएएस मुकेश कलाल ने संभाला एमपीयूएटी के रजिस्ट्रार का कार्यभार

 आरएएस मुकेश कलाल ने संभाला एमपीयूएटी के रजिस्ट्रार का कार्यभार

उदयपुर, 22 जनवरी। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2011 बैच के अधिकारी मुकेश कलाल ने शनिवार को महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार का पदभार संभाला.

आज दोपहर विश्वविद्यालय पहुंचे कलाल ने कुलसचिव कार्यालय में पदभार संभाला और संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर विश्वविद्यालय के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह राठौड़ से शिष्टाचार भेंट की और विश्वविद्यालय संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान विश्वविद्यालय के अधिकारियों और छात्रनेताओं व विद्यार्थियों ने कलाल का मेवाड़ी पाग व उपरना पहना कर स्वागत किया.

उल्लेखनीय है कि मुकेश कलाल डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा के मूल निवासी हैं और वे जोधपुर एडीएम सेकंड पद से स्थानांतरित होकर आए है.

Related post