Digiqole Ad Digiqole Ad

लखारा चौक में मंथरगति से चल रहे सड़क निर्माण को लेकर व्यापारी आक्रोशित

 लखारा चौक में मंथरगति से चल रहे सड़क निर्माण को लेकर व्यापारी आक्रोशित

उदयपुर। पिछले 1 माह से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लखारा चैक में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा बहुत ही शिथिलता बरती जा रही है। जिस कारण व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है.

व्यापारियों का कहना है कि ठेकेदार ने अधूरा सड़क निर्माण कार्य कर दुकानों के बाहर बनाये गये बड़े-बड़े चेम्बरों को ख्ुाला छोड़ दिया है जिस कारण हर समय दुघर्टना की आंशका बनी रहती है. ठेकेदार को इस संबंध में बताया भी गया लेकिन वह इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. वह शायद किसी दुर्घटना होने की प्रतिक्षा कर रहा है.

लखारा चैक व्यपारी महेन्द्र जैन ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान उड़ रही धूल से न केवल व्यापारी वरन् क्षेत्र में आने वाली जनता को श्वांस लेने संबंधी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

इसी के साथ जुडे संभवनाथ मार्ग पर पिछले ढाई माह से स्मार्टसिटी का कार्य चल रहा है लेकिन वह भी अभी तक अधूरा है. इस क्षेत्र के व्यापारी भी धूल व वैवाहिक सीजन में ग्राहकी कमजोर रहने की दोहरी मार झेल रहे है.

क्षेत्र के सभी व्यापारियों ने कहा कि यदि उक्त कार्य सात दिन के भीतर पूर्ण नहीं हुआ तो क्षेत्र में आन्दोलन किया जायेगा.

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *