40 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, 767 पॉजिटिव केस
उदयपुर ज़िले में आज 3515 सेम्पल लिए गए जिसमे से 767 कोरोना संक्रमित पाए गए. साथ ही एक 40 वर्षीया कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत होगई.
सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि खेरवाड़ा के करछा गाँव निवासी 40 वर्षीया महिला की मौत होगई है, महिला कोरोना पॉजिटिव थी एवं उसका इलाज पीआईएमएस (पेसिफिक हॉस्पिटल) में चल रहा था.
इस साल जनवरी माह में अब तक कुल 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौतें हो चुकी है, हालाँकि ज़्यादातर 70 से ज्यादा आयु के कोमॉर्बिड पेशंट थे जिन्हें पहले से कई घातक बीमारियाँ थी.
आज के आंकड़ो के अनुसार 767 पॉजिटिव मामलो में 479 शहरी है एवं 288 ग्रामीण क्षेत्रो से है. शहर में 72 कोरोना वारियर, 267 नए केस, 138 क्लोज कांटेक्ट एवं 2 प्रवासी है. वही ग्रामीण क्षेत्र में 39 कोरोना वारियर है, 60 क्लोज कांटेक्ट है एवं 189 नए केस है. अब तक कुल 65764 पॉजिटिव मामले सामने आये है जिसमे से 60154 पूरी तरह स्वस्थ भी हुए है.