द स्टडी ने मनाया स्कूल संस्थापक दिवस

 द स्टडी ने मनाया स्कूल संस्थापक दिवस

द स्टडी स्कूल, उदयपुर में संस्थापक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र व छात्राओं द्वारा संस्थापक दिवस गीत तथा मनमोहक नृत्य  प्रस्तुत किया गया। इसी तरह से अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सभागार में मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल के डायरेक्टर देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष विद्यालय की संस्थापिका स्व. ओतौमी जोशी तथा स्व.आशा सिंह की स्मृति में मनाया जाता है। 

इसके साथ ही स्कूल में इन्वेस्टीचर सेरिमनी का भी आयोजन किया गया। जिसमें पहली से 12वीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। इसमें स्कूल के हेड बॉय, हेड गर्ल, ब्लू , ग्रीन, रेड तथा येलो हाउस के कैप्टन, एक्टिविटी कैप्टन, स्पोर्ट्स कैप्टन, डिसिप्लिन कैप्टन तथा प्रीफेक्ट्स आदि चुने गए।

चुने हुए बच्चों ने अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा के साथ निभाने की शपथ ली। उत्सव साहू को हेड बॉय और कनिष्का सर्राफ को हेड गर्ल का खिताब पहनाया गया। अरविंद सुथार ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। वे एक जाने-माने वास्तुकार , इंडस्ट्रियल डिज़ाइनर  तथा स्कूल के एल्यूमिनी है। स्कूल के प्राचार्य अविषेक मजूमदार ने उनका स्वागत किया।  स्कूल के डायरेक्टर देवेंद्र सिंह राठौड़, मैनेजमेंट से सुबीर सिंह राठौड़, मीन्ना राठौड़, मुकेश श्रीमाली तथा द जूनियर स्टडी की हेड मिस्ट्रेस दुरैया ज़री ने बच्चों को अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। 

साथ ही आज स्कूल ग्राउंड में बने नए सिंथेटिक रेसिंग ट्रैक का उद्घाटन किया गया तथा इसी उपलक्ष में एथलेटिक्स गतिविधियों का भी आयोजन हुआ।

Related post