जिला कलेक्टर ने किया त्रिशक्ति गरबा महोत्सव के पोस्टर का विमोचन
3 दिवसीय गरबा में 30 महिलाओं का होगा सम्मान
उदयपुर। नव दुर्गा की आराधना के रूप में मनाया जाने वाले गरबा महोत्सव को लेकर उदयपुर में आगामी 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शिकारबाड़ी होटल के रिसाला गार्डन में त्रिशक्ति गरबा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। सोमवार को जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, सेव द गर्ल चाइल्ड की ब्रांड एम्बेसडर डॉ. दिव्यानी कटारा, गरबा आयोजक बी.बी. क्रिएटिव वर्ल्ड के विकास जोशी, एम. स्क़वायर प्रोडक्शन के मुकेश माधवानी ने त्रिशक्ति गरबा के पोस्टर का विमोचन किया।
डॉ. दिव्यानी कटारा ने बताया कि त्रिशक्ति गरबा महोत्सव की विशेषता यह रहेगी कि 3 दिवसीय गरबा महोत्सव में सेव द गर्ल चाइल्ड, वुमन एंपावरमेंट और अवेयरनेस फॉर सैनिटरी नैपकिन जैसे सामाजिक मुद्दों को भी शामिल किया गया है, जिससे कि इन मुद्दों पर भी लोगो मे जागरूकता आये.
एम. स्क़वायर प्रोडक्शन के निदेशक मुकेश माधवानी ने बताया कि 3 दिनों में शहर की 30 प्रतिभाशाली महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। तीन दिवसीय गरबा में राजस्थान सहित गुजरात, बड़ौदा, अहमदाबाद के पारंपरिक गरबा की छवि भी नजर आएगी।
गरबा आयोजक विकास जोशी ने बताया कि बेस्ट से बेस्ट गरबा खेलने वाले युवक- युवतियां इस महोत्सव में हिस्सा ले और प्राइज जीते इसके लिए रजिस्ट्रेशन ओर पास द्वारा प्रवेश की सुविधा की गई है।
तीनो ही दिन निर्णयको द्वारा चयनित बेस्ट गरबा, बेस्ट कपल, बेस्ट ग्रुप, बेस्ट ड्रेस एन्ड मेकअप सहित विभिन्न कैटेगरी में पुरुस्कार दिए जाएंगे।