द स्टडी की सौम्या ने नृत्य प्रतियोगता में पाया प्रथम स्थान

 द स्टडी की सौम्या ने नृत्य प्रतियोगता में पाया प्रथम स्थान

29 अप्रैल इंटरनेशनल डांस डे के उपलक्ष में आयोजित उदयपुर डांस फेस्टिवल 2023 में द स्टडी स्कूल कक्षा सात की छात्रा सौम्या साक्षी शर्मा को एकल नृत्य प्रतियोगिता जीतने पर शील्ड तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। द स्टडी के डायरेक्टर देवेंद्र सिंह राठौड़ तथा प्रधानाचार्य अविषेक मजूमदार द्वारा बधाई दी गई।

Related post