महंगाई राहत कैंप: जिला कलक्टर ने किया कई गाँवों में लगे शिविरों का दौरा

 महंगाई राहत कैंप: जिला कलक्टर ने किया कई गाँवों में लगे शिविरों का दौरा

उदयपुर, 01 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में आयोजित महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने  विभिन्न शिविर स्थलों का जायजा लिया । उन्होंने जिले के सेमारी, नयागांव व ऋषभदेव ब्लॉक में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया और शिविर का जायजा लेते हुए प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। कलक्टर ने सेमारी में नगर पालिका सेमारी तथा ग्राम पंचायत कुण्डा व टोकर, ऋषभदेव ब्लॉक के कल्याणपुर तथा नयागांव के पहाड़ा ग्राम पंचायत में राहत कैंपों का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

तकनीकी सुविधाओं की ली जानकारी, लिया फिडबैक
जिला कलक्टर के इस सघर दौरे के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की उपनिदेशक शीतल अग्रवाल भी विभिन्न शिविर स्थलों उनके साथ रहीं, जहां कलक्टर ने आईटी सुविधाओं की जानकारी ली और कहा कि हर व्यक्ति का ऑनलाइन पंजीयन सुनिश्चित हो, किसी को भी तकनीकी खामियों के कारण कोई भी लाभार्थी पीडि़त न हो।

इस दौरान कलक्टर ने विभिन्न शिविर स्थलों पर पात्रजनों कांे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान कर लाभान्वित किया। कलक्टर ने शिविर स्थलों पर शिविर प्रभारी व अन्य अधिकारियों से फिडबैक लिया और शिविर स्थलों पर विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों-कार्मिकों से प्रगति जानी और महत्वपूर्ण निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि शिविर में आने वाले हर आशार्थी को राहत मिले और जागरूकता के साथ ग्रामीणों को इस अभियान से जोड़ते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करें।

घर बैठे आई है गंगा:
विभिन्न शिविर स्थलों के निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद किया और सरकार के इस अभियान की दी जानकारी देते हुए कहा कि घर बैठे गंगा आई है आप सभी इसका पूरा लाभ उठाएं और अन्य लोगों को भी प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 की बजट घोषणाओं में हर वर्ग का ध्यान रखते हुए कई प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई है और इसका त्वरित लाभ देने के लिए यह अभियान चलाया है। ऐसे में आप सभी को एक ही छत के नीचे स्वास्थ्य बीमा, सामाजिक सुरक्षा के साथ पेंशन, फ्री बिजली, राशन, 500 रुपए में सिलेण्डर, रोजगार, पशु बीमा आदि का लाभ मिल रहा है तो सभी लोग जागरूक होकर सरकार के इस कार्यक्रम का पूरा-पूरा लाभ उठाए।

टोकर में महिलाओं से किया संवाद
जिला कलक्टर मीणा ने टोकर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजीविका की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद किया। उन्होंने महिलाओं को आयजनक गतिविधियों के संपादन से आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया और कहा कि सरकार की ओर महिलाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण सुविधाएं प्रदान की जा रही है और समूह के माध्यम से उनके हुनर को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस मौके पर कलक्टर ने नयागांव के करावाड़ा स्कूल में खेल मैदान का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर संबंधित ब्लॉक मुख्यालय पर विभिन्न उपखण्ड एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी साथ मौजूद रहे।

Related post