चाकूबाज़ी के आरोपी को महज़ 2 घंटे में पकड़ा

 चाकूबाज़ी के आरोपी को महज़ 2 घंटे में पकड़ा

गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने चाकूबाजी के आरोपी को वारदात के महज़ 2 घंटो में गिरफ्तार कर लिया. आपसी रंजिश के चलते आरोपी ने रस्ते चलते एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया.  

थानाधिकारी चैल सिंह ने बताया कि प्रार्थी सनी निवासी कैलाश कॉलोनी माछला मगरा ने रिपोर्ट पेश की कि वह चुंगीनाका से सेक्टर 14 की तरफ पैदल जा रहा था तभी अभियुक्त जगदीश निवासी इंद्रा कॉलोनी कुछ लडको के साथ पीछे आया और चाकू से हमला कर दिया.

रिपोर्ट मिलने पर पुलिस के आला अधिकारीयों के दिशा निर्देश पर टीम द्वारा तत्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी जगदीश उर्फ जग्गु पिता देवीलाल निवासी इन्द्रा काॅलोनी, गोवर्धनविलास, उदयपुर को  घटना के मात्र 02 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

टीम सदस्यः- चैल सिंह थानाधिकारी, गोवर्धनविलास, भगवती लाल स.उ.नि., गणेश सिंह हैड कानि, दिनेश सिंह कानि

Related post