वारदात करने के फ़िराक में था बदमाश, डीएसटी ने दबोचा
उदयपुर पुलिस की स्पेशल टीम ( डीएसटी ) ने एक बदमाश को पिस्टल और कारतूस सहित गिरफ्तार किया है.
ज़िला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देशन में एवम् एडीएसपी चंद्रशील ठाकुर के नेतृत्व में डीएसटी इंचार्ज दिलीप सिंह झाला मय टीम ने अभियुक्त आबिद उर्फ़ बालियाँ पिता इक़बाल खान उम्र 31 निवासी मुल्लातलाई छिपा कॉलोनी को 1 पिस्टल और 2 राउंड के साथ दबोचा, अभियुक्त वारदात करने की फ़िराक में था.
डीएसटी के कांस्टेबल प्रह्लाद कुमार को सूचना मिली थी कि आबिद एक फ़रदीन बुग्गी नामक व्यक्ति पर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध का शक करता है और उसे जान से मारने की फ़िराक में है इसके चलते अवैध हथियार लिए घूम रहा है. जिसके चलते आज टीम ने उसे भूपालपुरा थाना क्षेत्र स्थित बंशी पान से गिरफ्तार किया.
अभियुक्त आबिद आदतन अपराधी है और अंबामाता थाना में क़रीब पाँच मुक़दमे दर्ज है. ज़िला स्पेशल टीम ने विगत दिनो में 8 अवैध पिस्टल व 60 कारतूस बरामद कर उदयपुर ज़िले के नामी बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुँचाया है.
डीएसटी टीम: दिलीप सिंह पू नि, सुखदेव सिंह, मनमोहन सिंह, धर्मवीर सिंह, प्रह्लाद पाटीदार, रविंद्र, विक्रम सिंह, सीता राम, रामनिवास, फ़िरोज़ खान.