रिबका चेस क्लब के शातिरो ने मारी बाज़ी
लेकसिटी चेस क्लब द्वारा आयोजित लेक सिटी ओपन क्लासिकल शतरंज प्रतियोगिता में रिबका चेस क्लब के तीन शातिरो ने हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया.
रिबका चेस क्लब के रिचिन जैन ने बताया कि तीन बच्चों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जिसमे आयात बजाज ने 6 राउंड्स में से 5 पॉइंट्स अर्जित कर 0-9 ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीँ तनुज चौधरी ने चार पॉइंट्स हासिल कर 0-11 में दूसरा स्थान अर्जित किया और दर्शील चित्तौड़ा ने भी 3.5 अंक हासिल कर अच्छा प्रदर्शन किया.
शतरंज प्रतियोगिता भास्करन अधिबन चेस एकेडमी मा कर्मा साहु धाम सेलिब्रेशन माॅल के सामने सामने सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के समापन व पुरूस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथी रविन्द्र श्रीमाली अध्यक्ष बीजेपी शहर उदयपुर, शैलेश मिश्रा पार्षद, चेस इन लेकसिटी के संरक्षक युवा नेता तुषार मेहता, चैस इन लेकसिटी के उपाध्यक्ष डॉ दिलीप सिंह चौहान,डॉ ओम साहू थे