रॉकवुडस इंटरनेशनल स्कूल राजस्थान और उदयपुर का बेस्ट इंटरनेशनल डे स्कूल
चित्रकूट नगर स्थित रॉकवुडस इंटरनेशनल स्कूल को एज्युकेशन वल्र्ड समूह द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में “इंटरनेशनल डे स्कूल” वर्ग में राजस्थान एवं उदयपुर में प्रथम स्थान दिया गया है.
स्कूल की चेयरपर्सन एवं शिक्षाविद अलका शर्मा ने बताया कि यह सम्मान स्कूल द्वारा बेहतरीन शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों के लिए दिया गया है.
रॉकवुडस इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल वसुधा नील मनी ने बताया कि एज्युकेशन वल्र्ड इंडिया स्कूल रैंकिग पुरस्कार 2007 में शुरू किए गए थे और अब ये भारत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार बन गए है।
उन्होंने कहा, “हमारे लिए यह बहुत गर्व और सम्मान की बात है कि देश के लगभग 200 अंतर्राष्ट्रीय स्कूलो में से राॅकवुड्स इंटरनेशनल स्कूल को राज्य में नंबर एक के रूप में ये पुरस्कार प्रदान किया गया है”।