Digiqole Ad Digiqole Ad

सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठाएं-कलक्टर

उदयपुर, 22 दिसंबर। राज्य सरकार की ओर से विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का संचालन कर जरूरतमंद व्यक्तियों और वर्ग को राहत प्रदान की जा रही है। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने उदयपुर वासियों को इन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया है। कलक्टर ने कहा कि इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से जनहित में संचालित इन योजनाओं का लाभ उठा सकते है। उन्होंने योजनाओं के बारे में जन जागरूकता एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मान्धाता सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सभी वर्ग के बीपीएल परिवार, अंत्योदय परिवार, आस्था कार्डधारी परिवार की कन्याओं तथा आर्थिक दृष्टि से ऐसे कमजोर परिवार जिसमें कोई कमाने वाला वयस्क व्यक्ति नहीं की विधवा महिलाओं की पुत्रियों के विवाह हेतु सहायता राशि उपलब्ध करायी जाती हैं।

परिवारों की प्रथम दो पुत्रियों के विवाह पर अनुदान देय है। विवाह योग्य पुत्री की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। ऐसी कन्या के विवाह पर 21000 से 51,000 रुपये तक का अनुदान देय है। विवाह तिथि से एक माह पूर्व या विवाह के छः माह के ऑनलाइन आवेदन करने पर सत्यापन के पश्चात् राशि देय है।

विशेष योग्यजन छात्रवृत्ति योजना के तहत ऐसे निःशक्त छात्र-छात्रा जो राजकीय/मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत हो, जिनके परिवार/संरक्षक की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से अधिक न हो, को छात्रवृत्ति दिये जाने का प्रावधान हैं। जिसमें कक्षा 1 से 8 वीं तक ऑनलाइन आवेदन शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से जिला कार्यालय को प्राप्त होते है और जिसमें कक्षा 1 से 4 तक 500 रुपये एवं 5वी कक्षा से 8 वी कक्षा तक 600 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से अनुरक्षण भत्ता देय है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *