रोलर स्केटिंग में रिधम और लब्धि करेंगी राजस्थान का प्रतिनिधित्व
उदयपुर के रॉकवुड्स स्कूल की छात्राएं लब्धि सुराणा और रिधम मेहता राजस्थान राज्य की रोलर स्केटिंग टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी.
दोनों को यह उपलब्धि राज्य स्तर पर उनके बेहतर प्रदर्शन के बाद हासिल हुई.स्कूल प्रबंधन के द्वारा दी गई.
जानकारी के अनुसार, रिधम मेहता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1000 मीटर में गोल्ड, और 500 मीटर में सिल्वर पदक अर्जित किया वही लब्धि को 1000 मीटर और रोड रेस में सिल्वर मिला साथ ही 500 मीटर में कांस्य जीता.
कक्षा 6 की छात्रा रिधम और लब्धि ने राजस्थान स्केट एसोसिएशन द्वारा 29-31 अक्टूबर तक आयोजित प्रतियोगिताओ में हिस्सा लिया था.अब वे 15-22 दिसंबर तक दिल्ली में होने वाली नेशनल लेवल प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी.
संस्था के निदेशक दीपक शर्मा ने दोनों छात्राओं को बधाई दी एवं इसे संस्था के लिए गौरव बताया.