ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: पति ही निकला पत्नी का हत्यारा
अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते पति ने ही पत्नी की हत्या कर शव को फेंक दिया था. यह खुलासा उदयपुर पुलिस ने एक अज्ञात महिला के शव मिलने के 60 घंटे के बाद कर दिया. आरोपी पति अब पुलिस की गिरफ्त में है.
जानकारी के अनुसार 11 नवंबर को गोगुन्दा थाना क्षेत्र के करण जी का गुडा में एक अज्ञात महिला के शव मिलने की सूचना मिली थी जिसपर गोगुन्दा पुलिस ने मौके पर पहुँच शव की पहचान करने की कार्यवाही शुरू की. इसी दौरान डबोक थाना में उक्त महिला की गुमशुदगी दर्ज पायी गयी.
जिसके बाद महिला की पहचान हेमा चौहान पत्नी दौलत सिंह निवासी कामली घाट चौराहा देवगढ़ राजसमन्द हाल धूणी माता डबोक के रूप में हुई.गुमशुदगी की रिपोर्ट भी महिला के पति दौलत सिंह ने ही दर्ज करवाई थी.
पुलिस अनुसन्धान में दौलत सिंह के मोबाइल सीडीआर प्राप्त कर विश्लेषण किया गया एवं डबोक से घटनास्थल तक जहाँ लाश मिली वहां तक के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर मृतका के पति की कार 9 नवम्बर की रात कड़िया लोसिंग रोड से गुज़रती हुई पायी गयी जिसपर पुलिस ने दौलत सिंह को संदिग्ध मान कर डीटेन किया तो पूछताछ के दौरान उसने अपनी पत्नी की हत्या करना कबूला.
अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी के बार बार पुलिस में रिपोर्ट करने और चरित्र पर संदेह को लेकर परेशान था.
पुलिस टीम: कमलेन्द्र सिंह गोगुन्दा थानाधिकारी, रणजीत सिंह स ऊ नि, हेड कांस्टेबल जय सिंह, कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार, हंसराज, हरी सिंह. थाना गोवर्धन विलास से हेड कांस्टेबल गणेश सिंह, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह एवं दिनेश सिंह.