10 हज़ार की रिश्वत लेते एएसआई गिरफ्तार
नाथद्वारा थाने के एएसआई को उदयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 10,000रु रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार एएसआई मनीष सिंह ने एक मामले में समझौते के बाद एफ.आर देने के एवज में रिश्वत की मांग की थी.
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि परिवादी ने एसीबी में आरोपी एएसआई के खिलाफ शिकायत दर्ज की जिसके बाद सत्यापन होने के बाद एएसआई मनीष सिंह को आज रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया