फोटो मेनिया कॉन्टेस्ट में ताराचंद गवारिया को मिला अवार्ड
देश के ख्यातनाम फोटो जर्नलिस्ट उदयपुर निवासी ताराचंद गवारिया का एक राष्ट्रीय स्तर की मोबाईल फोटो प्रतियोगिता में पचास हजार रुपये के पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।
गवारिया को यह पुरस्कार इंडिया टीवी द्वारा आयोजित फोटो मेनिया 2021 मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में मिला है। इस प्रतियोगिता में देशभर से हजारों फोटोग्राफर्स ने इसमें भाग लिया था ।
वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर शुरू हुई इस प्रतियोगिता के परिणाम हाल ही में घोषित हुए है, जिसमें उदयपुर के ताराचंद गवारिया को एक कैटेगरी में पहला पुरस्कार मिला। आयोजकों द्वारा फोटो प्रतियोगिता के निर्णायकों के तौर पर देश के तीन दिग्गज फोटोग्राफर्स चुना गया था।
इसमें वाइल्टलाइफ फोटोग्राफर आकाश दास, द प्रिंट के नेशनल फोटो एडिटर प्रवीण जैन और फिल्मी दुनिया के क्रिएटिव डायरेक्टर सौमित्रदास गुप्ता को बतौर निर्णायक चुना गया था। इस प्रतियोगिता के लिए 6 अलग अलग कैटेगरी बनाई थी ।
इनक्रेडिबल इंडिया, हैप्पीनस, खबर वाली फोटो, जस्ट लाइक डेट, नेचर और कैप्चर द मी । इसमें से उदयपुर के ताराचंद गवारिया को को जस्ट लाइक देट कैटेगरी का विजेता घोषित किया गया है। इस अवार्ड में गवारिया को 50 हजार रूपए प्रदान किए जाएंगे।
इसी प्रतियोगिता में राजस्थान के अजमेर से फ्रीलांस फोटो जर्नलिस्ट नदीम खान को इनक्रेडिबल इंडिया कैटेगरी में पहला पुरस्कार मिला है, उन्हें भी अवार्ड के साथ 50 हजार की राशि प्रदान की जाएंगी। इसी प्रकार हैप्पीनस कैटेगरी में गुजरात के वैल्लारी शेलेस, फोटो वाली खबर में पश्चिम बंगाल से सौरभ घोष, नेचर कैटेगरी में देहरादून के त्रिकांश शर्मा और कैप्चर टू मी में हावड़ा के शुभमय सिन्हा रॉय विनर हुए है।