उदयपुर में खुला किड्स फोटोग्राफी का प्रोफेशनल स्टूडियो

 उदयपुर में खुला किड्स फोटोग्राफी का प्रोफेशनल स्टूडियो
  • पहले 111 बच्चों का होगा निःशुल्क फोटोशूट

उदयपुर। झीलों की नगरी में किड्स फोटोग्राफी के लिए उदयपुर संभाग का सबसे बड़ा स्टूडियो शुरू किया गया है। आधुनिकतम कैमरा व अन्य सुविधाओं के साथ आर के स्टूडियो में किड्स विडियो शूट, थीम बेस्ड विडियो एंड फोटोशूट की सुविधा उपलब्ध होगी।

शहर के सुंदरवास क्षेत्र में आरके फोटो स्टूडियो का शुभारंभ राजपरिवार की निवृत्ती कुमारी मेवाड़ ने किया, इस अवसर पर कई गणमान्य और शहरवासी उपस्थित थे। उद्घाटन व दिपावली के अवसर पर पहले 111 बच्चों का प्रोफेशनल फोटोशुट निःशुल्क किया जायेगा । यहां फोटोग्राफी सीखने और करियर बनाने की इच्छा रखने वाले लोगों को निःशुल्क प्रशिक्षण और रोजगार दिया जाएगा।

आर के स्टूडियो संचालक रोहित आचार्य ने बताया कि 1983 से फोटोग्राफी व विडियोग्राफी का कार्य किया जा रहा है। स्टूडियो द्वारा उदयपुर सहित देशभर में दो हजार से ज्यादा शादियों और अन्य आयोजनों की फोटोग्राफी व विडियोग्राफी की जा चुकी है।

पिछले कुछ वर्षों में किड्स फोटोग्राफी और थीम बेस्ट विडियोग्राफी का चलन काफी बढ़ा है लेकिन किड्स के लिए विशेषज्ञ स्टूडियो का उदयपुर में अभाव था। आर के स्टूडियो ने लोगां की मांग और वर्तमान ट्रेण्ड को ध्यान में रखकर किड्स स्टूडियो शुरू किया है। संचालक मोहित आचार्य ने बताया कि यहां बेबी शूट, न्यू बोर्न शूट, वन इयर बेबी शूट, थीम बेस्ट शूट, पोर्टफोलियो, फैमिली फोटोशूट की सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी ।

स्टूडियों में पहले 111 बच्चों का निःशुल्क फोटो शुट किया जा रहा है जिनकी फोटो सोफ्ट व हार्डकॉपी में माता-पिता को दी जायेगी। फोटोशुट से जुड़ी सभी तरह की सामग्री परिधान के अलावा स्टूडियो द्वारा उपलब्ध करवायी जाएगी।

Related post