दाउदी बोहरा समुदाय के प्रमुख बुधवार से जिले के दो दिवसीय प्रवास पर
उदयपुर, 18 अक्टूबर। दाउदी बोहरा समुदाय के प्रमुख सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन 19 अक्टूबर, बुधवार से जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहंेगे। जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों मेें भाग लेंगे।
कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन की यात्रा के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रभा गौतम के आदेशानुसार महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक के लिए तहसीलदार वल्लभनगर तथा खांजीपीर बोहरावाड़ी कब्रिस्तान के पास मैदान के लिए गिर्वा और बड़गांव के नायब तहसीलदार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।