उदयपुर पुलिस ने करवाई जुआरियों से परेड, 11 गिरफ्तार, 1.20 लाख रूपये जब्त
शहर में जुआरियों पर लगातार कार्यवाही करते हुए पुलिस की डीएसटी एवं धानमंडी थाना पुलिस ने 11 जुआरियों को नेहरु बाज़ार स्थित एक दुकान की आड़ में ताश के पत्तो से जुआ खेलते पकड़ा, आरोपियों के पास से कुल 1.20 लाख रूपये भी बरामद हुए.
पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर धानमंडी थाने तक परेड करवाई जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े. कुछ दिनों पहले इसी क्षेत्र से जुआरियों को पकड़ा गया था.
जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेहरु बाज़ार में एक दुकान की आड़ में कुछ लोग जुआ खेल रहे है जिसपर पुलिस दल ने मौके पर पहुँच कार्यवाही को अंजाम दिया,
आरोपियों के नाम विनेष निवासी बडी होली, धानमण्डी, इरफान निवासी मुखेर्जी चौक शाहरूख निवासी बरकत कोलोनी, आदिल निवासी मल्ला तलाई, साबीर निवासी छबीला भेरूजी, रईष निवासी म0न0 17 धोली बावडी, अमजद निवासी ओड बस्ती मल्ला तलाई, पवन डागीयो का गुडा, शैलेश कुमार निवासी डांगीयो का गुडा, जसवन्त निवासी चान्दपोल, साजीद निवासी अहमद हुसैन काॅलोनी.
सभी के पास से कुल 156 ताश के पत्ते व कुल नकद 1,20,310 रूपये जब्त कर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।