सेंट्रल पब्लिक स्कूल में 66वें जिला स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धाओं का उद्घाटन

 सेंट्रल पब्लिक स्कूल में 66वें जिला स्तरीय  खेल प्रतिस्पर्धाओं का उद्घाटन

गुरुवार 10 नवंबर, 2022 को न्यू भूपालपुरा स्थित सेंट्रल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में जिला स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ किया गया।

इस समारोह के मुख्य अतिथि विधायक प्रीति शक्तावत (एम. एल. ए. वल्लभ नगर) उदयपुर जिलाधीश ताराचंद मीणा थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि – शकील अहमद (जिला खेल अधिकारी) दलजीत सिंह, कपिल सुराणा एवं अंजलि सुराणा एवं सी पी एस की पूर्व छात्रा एवं फैशन, माॅडलिंग के क्षेत्रा में प्रसिद्ध दिव्यानी कटारा थी।

जिलाधीश – ताराचंद मीणा ने इस समारोह में जिला स्तरीय टूर्नामेंट के शुभारंभ की घोषणा की। सीपीएस के छात्रों ने अंग्रेजी, हिंदी और मेवाड़ी भाषा में स्वागत भाषण दिए। विद्यालय की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

कार्यक्रम के गणमान्य अतिथियों द्वारा बाॅल टाॅस कर के टूर्नामेंट की शुरुआत की गई। सी.पी.एस. की चेयरपर्सन – अलका शर्मा ने अतिथियों के स्वागत में अपना उद्बोधन देते हुए सेंट्रल पब्लिक स्कूल के लिए इस दिन को एक महत्वपूर्ण अवसर बताया एवं आगामी खेल प्रतिस्पर्धाओं के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।

सी.पी.एस. एवं राॅकवुड्स के निदेशक – दीपक शर्मा ने जानकारी दी कि सेंट्रल पब्लिक स्कूल में राजस्थान की पहली स्केटिंग रिंक का निर्माण सन् 2006 में हुआ था। इसके बाद सीपीएस के छात्रा बास्केटबाॅल और स्केटिंग में कई प्रतिस्पर्धाएँ जीत चुके हैं ।

कार्यक्रम का संचालन छाया बिलोची, देवांशी त्यागी, प्रणय त्यागी एवं स्वस्ति शाह द्वारा किया गया।

Related post