पुलिस मित्रों, ग्राम रक्षकों की संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित
पुलिस मित्र व आमजन की बाल संरक्षण जागरूकता में अहम भूमिका: आईजी
उदयपुर, 30 दिसंबर। पुलिस विभाग द्वारा यूनिसेफ राजस्थान के सहयोग से संचालित “कम्युनिटी पुलिसिंग टू बिल्ड अवेयरनेस एण्ड ट्रस्ट”( community policing to build awareness and trust) कार्यक्रम अर्न्तगत उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हिंगलाज दान के निर्देशन व एएसपी हर्ष रत्नू के मार्गदर्शन में रेंज स्तर पर पुलिस मित्रों ग्राम रक्षकों की प्रोत्साहन कार्यशाला आयोजित हुई।
महानिरीक्षक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस मित्रों व ग्राम रक्षकों को प्रशंसा-पत्र देकर प्रोत्साहित किया तथा इसी प्रकार से सामाजिक गतिविधियों में सहयोग के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को बताया कि सामुदायिक पुलिसिंग की मुख्य कडी के रूप में पुलिस मित्र और ग्राम रक्षक आमजन और बालकों में बाल संरक्षण से संबंधित जागरूकता में अहम भूमिका निभा सकते है।
कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रत्नू द्वारा पुलिस मित्रों और ग्राम रक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत चर्चा करते हुए राजस्थान पुलिस द्वारा प्रारंभ किए गए पुलिस मित्र तथा ग्राम रक्षकों के लिए जारी किए गए विभिन्न दिशा-निर्देशों के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए पुलिस थानों के साथ आमजन में यातायात सुरक्षा, नशावृति की रोकथाम जैसे विषयों पर जागरूकता के साथ ही अपने थाना क्षेत्र में घटित किसी अपराध की सूचना त्वारित रूप से पुलिस थाने पर देने के लिए प्रेरित किया। रेंज के सभी जिलों में कोविड 19 के दौरान किए गए सराहनीय कार्यो तथा आगामी समय में कोविड के दौरान सहयोग तथा जागरूकता में सहयोग के लिए विस्तृत चर्चा की गई।
प्रारम्भ में युनिसेफ की बाल संरक्षण सलाहकार श्रीमती सिन्धु बिनुजीत ने कार्यशाला के उद्देश्यों तथा बाल संरक्षण से संबंधित विषयों पर पुलिस मित्रों तथा ग्राम रक्षकों की भूमिका के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उदयपुर संभाग के विभिन्न जिलों में बाल संरक्षण से संबंधित मुख्य समस्याओं के बारे मे प्रतिभागियों को जानकारी दी। कार्यशाला में रंेज के सभी जिलों के लगभग 80 पुलिस मित्र तथा ग्राम रक्षकों सहित संचित निरीक्षक फारूक खान तथा कार्यक्रम के आकाश उपाध्याय उपस्थित रहे।
पुलिस मित्रों व ग्राम रक्षकों की कार्यशाला के उपरान्त उदयपुर जिले के मीडियाकर्मियों की बाल संरक्षण विषयक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता में मीडिया की भूमिका पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रत्नू तथा बाल संरक्षण सलाहकार श्रीमती सिन्धु बिनुजीत ने विभिन्न जानकारी उपलब्ध कराई।