औदीच्य समाज का साया खेल महोत्सव संपन्न

 औदीच्य समाज का साया खेल महोत्सव संपन्न

सहस्र औदीच्य समाज उदयपुर की युवा शाखा साया द्वारा आयोजित तीन दिवसीय “साया खेल महोत्सव” पारितोषिक वितरण समारोह कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।

साया संयोजक राहुल व्यास ने बताया कि क्रिकेट के फाइनल में औदीच्य सुपर किंग्स की टीम ने एक बहुत ही रोमांचकारी मैच में मास्टर्स एन्ड ब्लास्टर्स की टीम को सुपर ओवर में खेले गए मैच में हरा कर खिताब जीता।

साया खेल महोत्सव के अंतिम दिन बच्चों का क्रिकेट मैच छोटा भीम वॉरियर्स और डेरिंग डोरेमोन के मध्य खेला गया साथ मे बेटियों के लिए डोज बॉल का मैच कियूट सिंड्रेला और ब्यूटीफुल बार्बी के बीच खेला गया।

तीन दिवसीय खेल महोत्सव में कई स्पर्धाएं हुई जैसे वरिष्ठ सदस्यों के लिए चेयर रेस, 3 से 5 वर्ष बच्चों की दौड़ आदि

साया द्वारा एक बहुत ही रोचक दौड़ का भी आयोजन किया गया राईबुडिया रेस (उल्टी दौड़) जिसमे राहुल व्यास विजेता व अनूप व्यास उपविजेता रहे। ऑन द स्पॉट ड्राइंग.

हर वर्ष की भांति पारितोषिक वितरण समारोह में साया द्वारा साया सम्मान समाज के दिनेश दवे पुत्र श्री दामोदर लाल दवे को कोरोना काल मे उत्कृष्ट सेवाओ के लिए साया संरक्षक शशि रंजन जानी और हेमंत व्यास द्वारा स्मृति चिन्ह देकर, उपरना और शाल ओढा कर और मेवाड़ी पगड़ी पहना कर प्रदान किया गया व खेल के क्षेत्र में बैडमिंटन में राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिनिधित्व करने पर गौरांग रावल पुत्र धर्मेन्द्र रावल को भी सम्मानित किया गया।

क्रिकेट में विजेताओं को साया संरक्षक डॉ दीपक औदीच्य और श्रीमती नामित औदीच्य ने पुरस्कृत किया। उसके अलावा क्रिकेट में उपविजेताओं और अन्य पुरुस्कार शशि रंजन जानी, हेमंत व्यास, प्रकाश व्यास, गोपाल प्रसाद व्यास, हरीश व्यास श्रीमती जूही जानी आदि ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर साया के भुवन रावल द्वारा रचित कविता “यूँ ही नही मैं साया बन जाता” ने काफी तालियां बटोरी।

Related post