डॉ. आनंद गुप्ता प्रतिष्ठित आईएमए अवार्ड से सम्मानित

 डॉ. आनंद गुप्ता प्रतिष्ठित आईएमए अवार्ड से सम्मानित

उदयपुर। कोरोना काल में श्रेष्ठ सेवाओं और चिकित्सकीय पेशे को समर्पित भाव से निभाने के लिए अरावली हॉस्पिटल समूह के निदेशक डॉ. आनंद गुप्ता को बीती रात प्रतिष्ठित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

डॉ. गुप्ता ने आईएमए उदयपुर अध्यक्ष के रूप में यह सम्मान ग्रहण किया। पारस तिराहे स्थित होटल वंडर क्लिफ में आयोजित गणमान्य समारोह में चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जुल्फिकार काजी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल, एमबी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन, चिकित्सा विभाग के उप निदेशक डॉ. पंकज गौड़ और आईएमए राजस्थान के मनोनीत प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुनील चुघ ने डॉ. गुप्ता को नेशनल प्रेसिडेंटस एप्रिसिएशन अवार्ड फॉर बेस्ट प्रेसिडेंट ऑफ़ लोकल ब्रांच से नवाजा।

आयोजन के दौरान डॉ. काजी ने डॉ. आंनद गुप्ता को उदयपुर के चिकित्सा जगत का अजातशत्रु बताते हुए कहा कि वे सबके दोस्त हैं, उनका कोई दुश्मन नहीं। सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।

डॉ. पोसवाल ने कहा कि उदयपुर में यदि किसी चिकित्सक को किसी भी प्रकार की समस्या आ जाए तो डॉ. गुप्ता उनकी मदद के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़े रहते हैं। इतना ही नहीं शहर के हितों को साधने के लिए भी सकारात्मक दृष्टिकोण से काम करते हैं।

डॉ. चुघ ने कहा कि पिछले 15 सालों से आईएमए की मजबूती के लिए डॉ. गुप्ता ने काम किया है। नए डॉक्टर्स को संगठन से जोड़कर उनकी एकता को सशक्त किया है। आईएमए उदयपुर की स्थापना के समय संगठन में चिकित्सकों की संख्या बहुत कम थी, लेकिन आज उदयपुर चैप्टर देश में अग्रणी माना जाता है।

इस मौके पर आईएमए उदयपुर के सचिव डॉ. प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि डॉ. गुप्ता ने डॉ. गुप्ता हर चिकित्सक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं, चाहे कैसी भी परिस्थिति हो। समारोह में आईएमए उदयपुर के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. तरूण अग्रवाल, सह सचिव डॉ. निशांत अश्वनी के अलावा चिकित्सा जगत से जुड़ी हस्तियों के साथ राजस्थान सिंधी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष हरीश राजानी, उमेश मनवानी, सत्येन्द्रपाल सिंह छाबड़ा कई समाजसेवी मौजूद थे। समारोह का संचालन सचिव डॉ. अग्रवाल ने किया।

गणमान्य और प्रतिष्ठित चिकित्सक रहे मौजदू

समारोह में आईएमए उदयपुर के उपाध्यक्ष डॉ. अनुराध तलेसरा, डॉ. राहुल जैन, कोषाध्यक्ष डॉ. दीपक शाह, इन सर्विस डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. शंकर बामणिया, सचिव डॉ. तरूण व्यास, प्राइवेट प्रैक्टिशनर्स सोसायटी के सचिव डॉ. मनीष अग्रवाल, प्राइवेट मेडिकल एसोसिएशन के डॉ. अनिल कोठारी, डॉ. पीयूष पटनायक, रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नवरत्न शर्मा, सचिव डॉ. पीयूष डोडियार, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अरविन्दर सिंह, डॉ. संदीप भटनागर, डॉ मनीष सेठ, डॉ. मनोज महाजन, डॉ. अतुलाभ वाजपेयी, डॉ. हरीश सनाढ्य, डॉ. वंदना छाबड़ा, डॉ. प्रदीप लोढा डॉ. अनिल बंसल एवं आर्किटेक्ट सौम्या लूथरा आदि मौजूद रहे।

Related post