युवक का हुआ अपहरण: खुद कॉल करके बताया “मेरा किडनेप होगया”
अम्बामाता थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के अपहरण का मामला सामने आया है. खुद पीड़ित ने ही अपने अपहरण की सूचना व्हाट्सएप्प कॉल कर घर वालो दी, साथ ही ये भी बताया कि अपहरणकर्ताओं ने 80 लाख रुपये फिरौती की मांग की है.
जानकारी के अनुसार अम्बावगढ़ निवासी व्यवसायी राहुल मखीजा और रोज़ की तरह सुबह अपने घर से आफिस के लिए रवाना हुआ. काफी देर तक ऑफिस नही पहुँचने पर घर वालो ने मोबाइल पर संपर्क किया तो फोन बंद मिला.
कुछ देर बाद राहुल ने व्हाट्सएप्प कॉल कर परिवार को अपने किडनैप होने की बात बताई. अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने 80 लख रुपये फिरौती की मांग की है.
राहुल के पिताजी नन्दलाल सिंधी ने अम्बामाता थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, पुलिस पीड़ित का पता लगाने में जुट गई है.