उदयपुर के ओमिक्रॉन पॉजिटिव बुज़ुर्ग की मौत
ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए उदयपुर के सविना इलाके के लक्ष्मीनारायण नगर के रहने वाले 73 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई है.
यह देश मे दूसरी और राजस्थान में पहली कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट रोगी की मौत है.
ज़िला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ दीनेश खराड़ी ने बताया कि वृद्ध 15 दिसंबर को कोविड पॉजिटिव पाए गए थे और 21 दिसम्बर को निगेटिव रिपोर्ट आई और 22 दिसम्बर को डबल निगेटिव भी हो गए थे। 25 दिसम्बर को इनकी रिपोर्ट में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई थी।
डॉ खराड़ी ने बताया कि मौत पोस्ट कोविड निमोनिया की वजह से हुई है। इन्हें डायबिटीज और हायरपटेंशन भी था। साथ ही ये हाइपोथॉयरोडिज्म के भी शिकार थे। आज सुबह 3.30 बजे एमबी अस्पताल में ईलाज के दौरान इनकी मौत हुई.
उदयपुर में ओमिक्रॉन के अबतक 4 मामले सामने आ चुके हैं.