डॉ अनुष्का ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट्स ने किया नववर्ष के कैलेंडर का विमोचन
डॉ अनुष्का ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट्स के वर्षभर की सामाजिक सरोकार संबंधित कार्यक्रम को संगठित करने वाला 2022 नववर्ष के कैलेंडर का आज विमोचन किया गया।
संस्थान के संस्थापक डॉ एस एस सुराणा ने बताया कि इस कैलेंडर में संस्थान की वर्षभर के कार्यक्रम जो विद्यार्थियों द्वारा एवं समाज के लिए किये गए विभिन्न सामाजिक सरोकार की झलकियों को इस कैलेंडर में संग्रहित किया गया है।
संस्थान के निदेशक राजीव सुराणा ने बताया कि कैलेंडर को उदयपुर आईजी हिंगलाजदान, कलेक्टर चेतन देवड़ा, एसपी मनोज कुमार चौधरी, अतिरिक्त एसपी माधुरी, ए डी एम सिटी ओ.पी बुनकर, टीएडी अतिरिक्त आयुक्त वृद्धिचंद्र गर्ग, आर पी एस गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन डिपार्टमेंट प्रियंका जोधावत को प्रेषित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान की अध्यक्षा कमला सुराणा, डॉ रंजना सुराणा, भूपेश परमार, गौरीशंकर, राहुल लोढ़ा, प्रणय जैन, हेमंत बाबेल एवं सुभाष जैन आदि उपस्थित थे।