पुलिस ने जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में किया बाल संरक्षण जागरूकता संवाद
उदयपुर. जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देषन में मानव तस्करी विरोधी यूनिट उदयपुर टीम द्वारा बाल संरक्षण पर जागरूकता के लिए जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों की पंचायतों में संवाद किया गया। टीम द्वारा कोटडा क्षेत्र की पंचायतों, विद्यालयों मेरपुर, मालविया, पापटीकला, खाम, सुलाव, जुडा, जोगीवाडा आसपास
के जनप्रतिनिधियों – सरपंच, सचिव एवं आमजन से संवाद कर बच्चों की सुरक्षा के सदंर्भ में जानकारी उपलब्ध कराते हुए बालश्रम, तस्करी के दुष्प्रभावों तथा शिक्षा के महत्व के जानकारी उपलब्ध कराई। इस दौरान दीपिका राठौड़ पुलिस निरीक्षक मय टीम के बाल श्रम तथा बच्चों के साथ होने वाले
किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार की सूचना संबंधित पुलिस थाने पर, जिला मुख्यालय पर टीम को देने के लिए प्रेरित किया। टीम द्वारा उपस्थित व्यक्तियों को बैठकों के माध्यम से बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम।
बाल विवाह एवं अनैतिक व्यापार के संबंध में जानकारी दी गई। संबंधित क्षेत्रों में कार्यक्रम के अंतर्गत विकसित किए गए पोस्टर्स एवं प्रचार सामाग्री को सार्वजनिक स्थलों पर आमजन में व्यापक जागरूकता के लिए चस्पा किया गया।